गुरु खुशवंत साहेब के करकमलों से कुसमी में शाला प्रवेश उत्सव, साइकिल वितरण व विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ

गांव–गांव में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं गुरु खुशवंत साहेब – बच्चों को दिलाया विद्यालय प्रवेश, छात्राओं को मिली साइकिल

गुरु खुशवंत साहेब के सौजन्य से कुसमी स्कूल में शिक्षा, संस्कृति और विकास का संगम

पलारी/बलौदाबाजार/भांठापारा/आरंग/रायपुर – बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी (पलारी) में बीते मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव, साइकिल वितरण, भूमि पूजन एवं शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आरंग विधायक एवं उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।


गुरु साहेब जी के आगमन पर ग्रामवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक मांदर वादन के साथ छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का परिचय देते हुए आत्मीय स्वागत किया। पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गुरु साहेब को विद्यालय मंच तक ले जाया गया।


वहीं विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समस्त वातावरण उमंग और उत्साह से भर गया। गुरु साहेब जी ने बच्चों को कॉपी, पुस्तकें एवं गणवेश वितरण कर विद्यालय प्रवेश दिलाया।
वहीं कार्यक्रम में कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। एवं प्रतिभावान छात्र–छात्राओं का सम्मान भी किया,गुरु साहेब जी ने छात्राओं को स्वयं साइकिल प्रदान करते हुए कहा–हमारी बेटियां शिक्षा में पीछे न रहें, इसलिए सरकार उनके आत्मनिर्भर और सशक्त भविष्य हेतु निरंतर कार्य कर रही है।”
आगे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –गांव का भविष्य स्कूल से ही बनता है, और शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे हम अपने बच्चों को उज्ज्वल कल दे सकते हैं। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

इस अवसर पर विकास कार्यों हेतु भूमि पूजन किया गया और शीतला माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की भी विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, पालकगण, छात्र–छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *