बीजापुर | बीजापुर शिक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न अंचलों में शिक्षा के संचालन एवं स्वतंत्रता दिवस के आयोजन संबंधी समाचारों के संदर्भ में यह स्पष्ट किया है कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान नियमित रूप से संचालित हैं। शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक छात्र-छात्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है तथा स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों को उल्लासपूर्वक मनाना है।

हाल ही में जिन स्कूलों का उल्लेख करते हुए यह कहा गया है कि स्कूलों में दहशत के माहौल के वजह से स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है एवं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नहीं होगा यह पूर्णतः गलत है सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने एवं ध्वजारोहण की पूरी तैयारी किया गया है, वहां भी शासन एवं प्रशासन की पहल से शैक्षणिक गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। कुछ अंचलों में भौगोलिक एवं सुरक्षा संबंधी चुनौतियाँ अवश्य हैं, किंतु इसके चावजूद जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से विद्यालयों में शिक्षण कार्य, मध्यान्ह भोजन योजना एवं छात्रहित से जुड़े सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त विद्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा छात्र-छात्राएँ और शिक्षकगण इस राष्ट्रीय पर्व को उत्साह एवं गौरव के साथ मनाएँगे। यह बीजापुर जिले के लिए गर्व का विषय है कि जिन क्षेत्रों में वर्षों से शैक्षणिक गतिविधियाँ बाधित थीं, वहां भी अब विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो चुका है और लंबे अंतराल के बाद तिरंगा फहराने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उक्त जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया द्वारा दो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *