दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – पूरे देशभर में पेंशनरों के लिए सक्रियता से कार्य करने वाला अखिल भारतीय स्तर का एक मात्र संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की जांजगीर चांपा जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। शंकर नगर जगदल्ला चांपा में वरिष्ठ पेंशनर राम चरण थवाईत के आवास गृह के सामने स्वाधीनता पर्व के अवसर पर आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनहरण सिंह राजपूत जी जी सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ भारत माता एवम राष्ट्रीय ध्वज का पूजन किया।पूजा अर्चना के पश्चात मनहरण सिंह राजपूत जी जी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के पश्चात उपस्थित सभी पेंशनर साथियों ने भारत माता का पूजन किया एवम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस पावन बेला पर कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर साथियों को संबोधित करते हुए भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार ने कहा राष्ट्रीय तिरंगा झंडा हमारे त्याग ,बलिदान का प्रतीक है।देश के करोड़ों भारतवासियों के श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। भारत की आजादी और राष्ट्रीय तिरंगा झंडा के आन , बान, शान के लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी है।हम सबको हर कीमत पर भारत देश की एकता ,अखंडता ,सद्भावना को बरकरार रखना है।आज भारत देश तेज गति से विकास की ओर अग्रसर है।आत्मनिर्भरता की ओर देश बढ़ रहा है।भारत को और अधिक आत्मनिर्भर ,विकसित बनाने के लिए स्वदेश और स्वदेशी के भाव को हर घर परिवार तक पहुंचाना है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार सोनी ने किया। इस अवसर पर छोटे लाल देवांगन,प्रभाकर देवांगन, के के गौरहा,ललित स्वर्णकार पूर्व सैनिक छोटे लाल बरेठ,सतीश कुमार बरेठ , तिजेंद कुमार तिवारी,ओम प्रकाश केशरवानी, रामेश्वर देवांगन , एस के चंदन ,अधिवक्ता मनोज कुमार थवाईत,लक्ष्मी प्रसाद राठौर,एस के मारिक, आर एम राव,देव कुमार देवांगन, श्रीमति राम बाई स्वर्णकार, श्रीमति शांति थवाईत ,राजेश कुमार थवाईत , ए के घृत लहरे की गरिमा मय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अंत में श्री श्याम माधव होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालिका डॉ लक्ष्मी प्रियम स्वर्णकार के सौजन्य से प्रसाद का वितरण किया गया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *