दैनिक मूक पत्रिका जांजगीर चांपा – छग कैशलैस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। संघ के संस्थापक सदस्य प्रदेश पदाधिकारीगण,संभागीय एवं जिला संयोजक गण की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कर्मचारी हित में कैशलैस मेडिकल योजना लागू कराने हेतु संघ के द्वारा अब तक किए गए प्रयास हेतु संतोष व्यक्त करते हुए आगामी माह में दुर्ग में छत्तीसगढ़ कैशलैस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले एक सम्मेलन सह संगोष्ठी आयोजित किए जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
विदित हो कि संघ के द्वारा छग राज्य के समस्त कर्मचारीगण एवं आश्रित परिजन हेतु कैशलैस मेडिकल योजना को लागू कराने के अपने एकसूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात किया जा चुका है।प्रशासन स्तर पर भी संघीय सदस्यों के द्वारा स्वास्थ्य सचिव जी से चर्चा परिचर्चा की जा चुकी है। राज्य के समस्त जिला कलेक्टर को भी उक्त योजना को लागू कराने हेतु मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा चुका है। संघीय दायित्वों पर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए उक्त योजना के लागू होने की अपेक्षा को लेकर रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री को राखी भी प्रेषित की गई। विगत सप्ताह ट्विटर अभियान भी चलाया गया। शासन एवं प्रशासन स्तर पर सकारात्मक भरोसा संघ को दिया गया है। *परंतु कर्मचारी हित में उक्त जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब को दृष्टिगत रखते हुए। आगामी माह में दुर्ग में एक सम्मेलन सह संगोष्ठी आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। आज की ऑनलाइन मीटिंग में जुड़े समस्त ऊर्जावान साथियों ने उक्त बैठक हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए एकजुट होकर समस्त विभाग के कर्मचारी साथियों को अपनी सकारात्मक उपस्थिति के द्वारा सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपील भी किए।
वर्चुअल बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती ऊषा चंद्राकर,संरक्षक राकेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष लिखेश वर्मा,विनोद सिंह,रमेश कुमार नेगी,आजूराम सिन्हा,विजय कोचेंद्र,नंदगोपाल पटेल,ओमप्रकाश सोनवानी , चंद्र प्रकाश तिवारी,संगठन के सक्ती जिला संयोजक अजय सिंह सिदार सहित संघ के साथीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी संघ के संभागीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदान किया।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *