बीजापुर/उसूर – मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार ने भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग पर जनपद सदस्य भीमा कट्टम के द्वारा लगाये गये आरोप तथ्यहीन व बेबुनियाद है,मंडल अध्यक्ष उसूर तीरथ जुमार ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसूर जनपद सदस्य भीमा कट्टम क्षेत्र में ग्रामीणों को डरा-धमका कर राजनीति करते हैं,17 अगस्त को भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग जी देशी स्वास्थ्य चिकित्सक कराने वे उसूर गये हुए थे, इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष से मुलाकात कर उसूर की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। और ग्रामीणों ने अध्यक्ष को बताया कि उसूर में बस स्टैंड के लिए जगह आरक्षित कर रखा था,जिसमें भीमा कट्टम के द्वारा खेती किया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा मना करने पर भीमा कट्टम डराता व धमकाता व क्षेत्र में गुंडागर्दी करता है। और पंचायत चुनाव से पहले जनपद सदस्य भीमा कट्टम ने आवास दिलाने के प्रलोभन के नाम से स्थानीय ग्रामीणों से वसूली की है,उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उसूर मंडल अध्यक्ष तीरथ जुमार ने कही है,
आगे जुमार ने कहा कि जो जनता क्षेत्र में इन्हें वोट कर जीता के लायी है, आज उसी जनता को डरा -धमका के भीमा कट्टम जैसे जनप्रतिनिधि अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहें हैं,इतना ही नही जनपद सदस्य भीमा कट्टम क्षेत्र में संचालित पोर्टाकेबिन,आश्रम के अधीक्षकों से डरा धमका कर वसूली भी करते हैं. जनता इन्हें क्षेत्र के विकास करने के लिए चुनी है,लेकिन भीमा कट्टम जैसे लोग अपने स्वार्थ के लिए क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारी व ग्रामीणों को डराते-धमकाते है। जनपद सदस्य भीमा कट्टम क्षेत्र की जनता से माफी मांगे व क्षेत्र के विकास में ध्यान दे।