कृष्ण जन्मआष्ट्मी एवं हंडी फोड़ कार्यक्रम मे शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते गुरुवार को बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक ग्राउंड में यादव ठेठवार समाज बेमेतरा द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं भव्य कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा भी उपस्थित रहे l

सुबह भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकलकर बेसिक ग्राउंड पहुँची। यात्रा में सैकड़ों महिलाएँ सिर पर कलश धारण कर पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, भजन मंडलियों और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दीपेश साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा –भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर धर्म की स्थापना की और समाज को सत्य, प्रेम और कर्तव्य का संदेश दिया। जन्माष्टमी जैसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं। आज की भव्य कलश यात्रा ने यह साबित कर दिया कि जब समाज एकजुट होता है तो हर कार्य संभव है।उन्होंने आगे कहा कि यादव ठेठवार समाज ने सदैव सामाजिक सरोकारों और संस्कृति के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाई है। ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी परंपरा से जोड़ते हैं और समाज को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। विधायक ने उपस्थित सभी लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि – हम सबको कृष्ण के मार्ग का अनुसरण कर समाजहित और राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए।”

नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि –भव्य कलश यात्रा और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समाज की आस्था और एकता का परिचायक है। नगर पालिका परिवार सदैव ऐसे आयोजनों के साथ खड़ा रहेगा।” विजय सिन्हा अध्यक्ष न.पा. बेमेतरा, गुलेन्द्र यादव (प्रदेश अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज,परमानंद यदु
नरोत्तम यद अंजोर सिंह यदु राममिंग यादव, जितेन्द्र यदु ,डॉ. वी पी यदु पार्षद निखित साहू, डॉ. धनेश यदु, संतोष यदु सरोज यदु शत्रुहन यदु विद्युरी यदु भागीरथी यदु दीपक यदु, दीनबंधु यदु उदय राम यादव कु. प्रीति जितेन्द्र यदु सरपंच बसनी गौरव यदु सहित समस्त यादव ठेठवार समाज के समाजिकबंधु भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता नगरवासी उपस्थित रहे l

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *