दैनिक मूकं पत्रिका/बीजापुर/भैरमगढ़ – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ के निर्देशन में जनपद पंचायत के कर्मचारी चंद्रशेखर वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव मुन्नालाल उरसा, सरपंच, शिक्षादूत एवं अन्य टीम ने तुषवाल पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने ग्राम सभा आयोजित की।

तुषवाल पंचायत जो बारसूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर और पूरी तरह पहुंच विहीन है, वहाँ बरसात के दिनों में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को पैदल चलकर और नदी के बहाव को पार कर जीवन जोखिम में डालना पड़ता है। ऐसे कठिन हालात में भी कर्मचारियों एवं पंचायत प्रतिनिधि एक छोटे से नाव के सहारे नदी पार कर पंचायत पहुंचे।

ग्रामसभा में ग्रामीणों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया।

यह पहल न केवल प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है बल्कि उन ग्रामीणों के जीवन में उम्मीद की किरण जगाती है जो विकास की मुख्यधारा से अभी भी दूर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *