दैनिक मूक पत्रिका बिलाईगढ़ – महाबोधि बोधगया महाविहार मुक्ति महाआंदोलन के अध्यक्ष भंते धम्मतप के नेतृत्व में शनिवार को असंवैधानिक BTMC एक्ट 1949 को रद्द कराने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन तहसीलदार बिलाईगढ़ के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, महामहिम राष्ट्रपति, केंद्र सरकार, बिहार सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई सारंगढ़-बिलाईगढ़ से जिला अध्यक्ष आपुर बंजारे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष शुशील अनंत, अमन कुमार अंबेडकर, नरेंद्र भारद्वाज, कृष्णा निराला, वीरेंद्र कुर्रे सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

इसके अलावा नवरत्न धम्म दीप बौद्धिक सोसायटी छत्तीसगढ़ बिलाईगढ़, जन चेतना मंच बिलाईगढ़ तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ता— नरेंद्र कुर्रे, वीरेंद्र कुमार रात्रे, गंगाराम निराला, गेंदराम कुर्रे, चंद्रभूषण कुर्रे, ओमप्रकाश निराला, संतोष रत्नाकर, मयाराम कमल सहित अनेक प्रबुद्ध साथी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि महाबोधि महाविहार, बोधगया विश्व धरोहर है और इस पर किसी भी प्रकार का असंवैधानिक नियंत्रण स्वीकार्य नहीं है। अतः उन्होंने BTMC एक्ट 1949 को तत्काल रद्द करने की माँग दोहराई। अंत में सभी ने “जय भीम, नमो बुद्धाय” के नारों के साथ आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।