दैनिक मूक पत्रिका नई दिल्ली। इंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे थे कि जोफ्रा आर्चर बर्मिंघम टेस्ट में खेल सकते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं मिला है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अभी 1-0 से आगे चल रहा है।
दूसरे टेस्ट से पूर्व जोफ्रा आर्चर सोमवार को फैमिली इमर्जेंसी के कारण ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। बताया गया कि आर्चर मंगलवार को इंग्लैंड टीम को जॉइन करेंगे। पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले आर्चर को दूसरे मैच से पूर्व इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया था। आर्चर पिछले कई सालों से कोहनी की चोट से जूझते रहे हैं और पिछले करीब चार साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं।
लीड्स टेस्ट को याद करें तो बेन डकेट इंग्लैंड टीम के हीरो रहे थे, जिन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 62 रन और 149 रनों की पारी खेली थी। दूसरी ओर भारतीय टीम इस बार अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। खासतौर पर जसप्रीत बुमराह को लेकर खबरें हैं कि वो दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं।
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3,000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं। वो भारत के खिलाफ टेस्ट में 2,927 रन बना चुके हैं। 73 रन बनाते ही वो टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
