दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते बुधवार को जिला ब्लड बैंक प्रभारी विजय डोरे ने अपने जन्मदिन को एक प्रेरणास्पद और सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए मानवता की मिसाल पेश की। विजय डोरे ने जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला श्रीमती दुर्गा मीरझा (ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव) को रक्तदान कर उनकी जीवन रक्षा में अहम योगदान दिया।

इस पुनीत कार्य के साथ-साथ उन्होंने अपने जन्मदिन को और भी खास बनाते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिला अस्पताल ब्लड बैंक के पीछे स्थित खाली मैदान में दो छायादार वृक्ष – कदम और अशोक – का वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ –
भूपेंद्र कुर्रे, कुलेश्वरी साहू, हरीश शंकर गेन्ड्रे, धन्नू वर्मा, भगवान वर्मा, कमल दास माणिकपुरी – की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और एक सामूहिक संकल्प लिया कि रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को सामाजिक पर्व के रूप में अपनाया जाएगा। इस मानव सेवा और हरियाली के योगदान के लिए विजय डोरे को समस्त स्टाफ और जिलेवासियों की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी गई।