दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा – बीते बुधवार को जिला ब्लड बैंक प्रभारी विजय डोरे ने अपने जन्मदिन को एक प्रेरणास्पद और सामाजिक सरोकार से जोड़ते हुए मानवता की मिसाल पेश की। विजय डोरे ने जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला श्रीमती दुर्गा मीरझा (ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव) को रक्तदान कर उनकी जीवन रक्षा में अहम योगदान दिया।

इस पुनीत कार्य के साथ-साथ उन्होंने अपने जन्मदिन को और भी खास बनाते हुए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिला अस्पताल ब्लड बैंक के पीछे स्थित खाली मैदान में दो छायादार वृक्ष – कदम और अशोक – का वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ –
भूपेंद्र कुर्रे, कुलेश्वरी साहू, हरीश शंकर गेन्ड्रे, धन्नू वर्मा, भगवान वर्मा, कमल दास माणिकपुरी – की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और एक सामूहिक संकल्प लिया कि रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को सामाजिक पर्व के रूप में अपनाया जाएगा। इस मानव सेवा और हरियाली के योगदान के लिए विजय डोरे को समस्त स्टाफ और जिलेवासियों की ओर से शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *