क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी शिकायत, क्षेत्र में अशांति फैलाने व रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमने की थी शिकायत

दैनिक मूक पत्रिका कोंडागांव – क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला कोण्डागाँव पुलिस अधीक्षक वॉय अक्षय कुमार के दिशानिर्देशन एवं अति०पु०अधी० कौशलेंद्र देव पटेल, पु०अनु०अधि० अरूण नेताम के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस द्वारा अन्य राज्यो या जिलों से आए व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

                         थाना क्षेत्र केशकाल क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी राज्य व जिला से आए मुसाफिर, फेरीवालों के विरुद्ध लगातार शिकायत की जा रही थी। मुसाफिरों द्वारा बिना किसी सूचना व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान में डेरा डाल के निवास करने, रात्रि के समय सन्दिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जाने, क्षेत्र में गंदगी फैलाने लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैलाने, चोरी व अन्य अपराध कारित करने की आशंका होने आदि के सम्बंध में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना आकर मौखिक अथवा फ़ोन के माध्यम से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाहरी मुसाफिरों के विरुद्ध कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुहिम चलाकर थाना क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिरों का सत्यापन किया गया एवम  क्षेत्र में उनकी उपस्थिति सन्दिग्ध प्रतीत होने से 11 नफ़र सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सन्दिग्ध पाए जाने पर सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed