सालभर में खोज निकाले 10 लापता लोग, थानेदार बना उम्मीद की किरण
दैनिक मूक पत्रिका बकावंड – बकावंड थाना क्षेत्र में तैनात थानेदार ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए कई परिवारों की खोई मुस्कान वापस लौटा दी है। पिछले एक साल में उन्होंने 10 गुमशुदा लोगों को न सिर्फ ढूंढ निकाला, बल्कि उन्हें सकुशल उनके परिजनों से मिलाकर घरों में फिर से रौनक भर दी।
बीते कुछ वर्षों में बकावंड और आसपास के गांवों से बच्चों, किशोरियों और युवतियों के लापता होने की कई शिकायतें थाने में दर्ज हुई थीं। हर केस को गंभीरता से लेते हुए बकावंड पुलिस ने अपनी खोजबीन केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं, बल्कि ओडिशा और मध्यप्रदेश जैसे अन्य राज्यों तक फैला दी।
दिन-रात की मेहनत और टीमवर्क का नतीजा यह रहा कि ग्राम बकावंड से 2, किजोंली से 2, राजनगर, मूली, पिठापुर, नलपावंड, छोटेदेवड़ा और बोरीगांव से एक-एक लापता व्यक्ति को ढूंढ निकाला गया। सभी को सुरक्षित उनके परिवारों के हवाले किया गया।
थानेदार ने बताया कि, “हर गुमशुदा व्यक्ति को उसके घर पहुंचाते वक्त परिवार की आंखों में जो आंसू और सुकून दिखा, वही हमारी असली सफलता है।”
बकावंड पुलिस का यह सराहनीय प्रयास न सिर्फ विभाग के लिए गर्व की बात है, बल्कि आम जनमानस के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास भी और गहरा करता है।