दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – जिले में विकास की गति कितनी तेज है यह आप कटे कल्याण के ब्लॉक मुख्यालय में बने जिम में जाकर देख सकते हैं ,निर्माण कार्य की गुणवत्ता इतनी खराब है कि पहले ही बारिश में दो माह पूर्व उद्घाटन हुए जिम में पहली ही बरसात में छत से पानी टपकने लगा है । आम जनता जिम में अपनी शरीर को तंदरुस्त रखने के लिए जाते है पर यह जिले का पहला दिन है जहां कभी भी आम जनता के सिर ऊपर छत गिर सकता है । जिम के अंदर पानी का रिसाव बहुत तेज हो रहा है जिसे इकट्ठा करने के लिए लोगों के द्वारा बाल्टी लगाया गया है। फॉल्स सीलिंग कितनी मजबूत है इसका अंदाजा आम जनता लगा सकती है। ऐसे अनेको उदाहरण आपको कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायतो में देखने को मिलेंगे जहां कालम तो खड़ी है दीवाल का पता नहीं और कहीं पल के लिए गड्ढा खोदा हुआ है पर पल नहीं बना ।
