दैनिक मूक पत्रिका जगदलपुर/बस्तर – ग्राम पंचायत कोलचुर से प्रचनपाल को जोड़ने वाली सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। बारिश के मौसम में इस सड़क पर चलना बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। आए दिन स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कोलचुर से लगभग दो से तीन किलोमीटर लंबा यह सड़क सीधे NH-30 से जुड़ता है, जिससे ग्रामीणों को बस्तर ब्लॉक मुख्यालय और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आना-जाना होता है। लेकिन जर्जर हालत के कारण आए दिन वाहन फंसते हैं और पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
15 वर्षों से सुनवाई नहीं
ग्रामवासियों के अनुसार बीते 15 सालों से पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार पत्र भेजकर सड़क मरम्मत की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। गाँव के लोगों ने बताया कि इस रास्ते से सैकड़ों लोग रोज़ाना अपने निजी कामों, स्कूल और अस्पताल जाने के लिए गुजरते हैं।
सरकार से गुहार
कोलचुर पंचायत के निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि कोलचुर से प्रचनपाल को जोड़ने वाली इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि बरसात के दिनों में होने वाले हादसों को रोका जा सके और लोगों को राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।