दैनिक मूक पत्रिका । गोरखपुर में पांच साल पहले हुई एक हत्या में सुलह के प्रयास में विफल हुए आरोपितों ने ‘रेप’ के हथियार से वादी मुकदमे के शिकार की कोशिश की। मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब आरोपितों को पकड़ने पुलिस पहुंची तो कहानी की दिशा ही बदल गई। पता चला कि संतकबीरनगर की एक युवती को तीन तरह का लालच देकर आरोपितों ने राजी किया और केस दर्ज करवाया है। रेप के आरोप में अपने दुश्मन को जेल भेजवाने के बदले उसे डेढ़ लाख रुपये देने का वादा था। वहीं दलित होने की वजह से रेप पीड़िता को मुआवजा और सरकार से एक घर दिलाने का भी भरोसा दिया गया था।

जिले के हरपुर बुदहट इलाके में 2020 में हुई एक शख्स की हत्या के मामले में उनके बेटे की तहरीर पर 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद 12 आरोपितों पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इससे पहले आरोपितों ने सुलह का काफी प्रयास किया था, लेकिन वादी तैयार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने रेप के हथियार का इस्तेमाल कर उसे जेल भेजवाने की रणनीति बनाई, जिससे गवाही पूरी न हो पाए। इसके लिए उन्होंने एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू की जो रेप का आरोप लगा सके। जानकारी के अनुसार, संतकबीरनगर की रहने वाली एक लड़की को उन लोगों ने लालच देकर तैयार किया। आरोपितों ने कहा कि अगर वह मृतक के बेटे को जेल भेजवाने में कामयाब रही तो डेढ़ लाख रुपये देंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों के कहने पर पिछले दिनों युवती ने रेप का आरोप लगाते हुए मृतक के बेटे पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने जब लड़की की ओर से आरोपी बनाए गए युवक को पकड़ने का प्रयास किया पूरी कहानी सामने आई। युवक ने बताया कि उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पुलिस ने युवक की बातों को तस्दीक करने के लिए सीसी टीवी फुटेज की जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली बात सामने आई। हत्यारोपितों के साथ वह युवती दिख गई। थाने से बाहर निकलने पर एक हत्यारोपित तो उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले जाते भी दिखा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed