दैनिक मूक पत्रिका बिहार – बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार की देर शाम खेत में मिर्च तोड़ रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.जानकारी के अनुसार, मृतक किसान की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत निवासी 40 वर्षीय मंजय लाल राय के रूप में हुई है. हादसे में गंभीर रूप से झुलसी उनकी पत्नी सुगनी देवी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया है.

बुधवार को मंजय लाल राय अपनी पत्नी के साथ खेत में मिर्च तोड़ रहे थे. इसी दौरान मौसम बिगड़ा और बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने का उन्हें मौका भी नहीं मिला और अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे दोनों उसकी चपेट में आ गए. बिजली की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी बुरी तरह झुलस गईं. इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण खेत में पहुंच गए. आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज जारी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You missed