दैनिक मूक पत्रिका काेंड़ागांव। जिले के थाना बड़े डोंगर पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को विवाह का झांसा देकर अनाचार के परिणाम स्वरूप पीड़िता छः माह की गर्भवती हाेने से आराेपी फरार हाे गया। नाबालिग़ पीड़िता थाना बड़े डोंगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि जनवरी 2025 से आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था, जिससे पीडिता छः माह की गर्भवती हो गयी है।
मामला गंभीर प्रकृति का महिला संबंधी होने से वरिष्ठ अधिकारियाें के मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीमगठित कर आज गुरूवार काे आरोपी के गांव में दबिश देकर आरोपी अमल साय नेताम पिता बुधसन नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन मोहपाल काे गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछ-ताछ किया गया जो जनवरी माह 2025 में पीड़िता के गांव में शादी कार्यकम हो रहा था, वहीं से अपने घर मोहपाल में लाकर नाबालिक पीड़िता के साथ अनाचार करना स्वीकार किया है।
कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग, सहायक उपनिरी० शिवप्रसाद ठाकुर प्र.आर.श्रवण कुमार मण्डावी, राजेन्द्र कुजूर आर०कमलेश मरकाम, सुकमन नेताम, बुधमन नेताम, राजेन्द्र नेताम, फागेन्द्र मरकाम, हीरासिंग नेताम, यशवंत मरकाम म.आर. शिवन्ती नेताम का योगदान रहा।
