दैनिक मूक पत्रिका काेंड़ागांव।
जिले के थाना बड़े डोंगर पुलिस ने नाबालिक पीड़िता को विवाह का झांसा देकर अनाचार के परिणाम स्वरूप पीड़िता छः माह की गर्भवती हाेने से आराेपी फरार हाे गया। नाबालिग़ पीड़िता थाना बड़े डोंगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि जनवरी 2025 से आरोपी द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था, जिससे पीडिता छः माह की गर्भवती हो गयी है।
मामला गंभीर प्रकृति का महिला संबंधी होने से वरिष्ठ अधिकारियाें के मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीमगठित कर आज गुरूवार काे आरोपी के गांव में दबिश देकर आरोपी अमल साय नेताम पिता बुधसन नेताम उम्र 22 वर्ष साकिन मोहपाल काे गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछ-ताछ किया गया जो जनवरी माह 2025 में पीड़िता के गांव में शादी कार्यकम हो रहा था, वहीं से अपने घर मोहपाल में लाकर नाबालिक पीड़िता के साथ अनाचार करना स्वीकार किया है।
कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग, सहायक उपनिरी० शिवप्रसाद ठाकुर प्र.आर.श्रवण कुमार मण्डावी, राजेन्द्र कुजूर आर०कमलेश मरकाम, सुकमन नेताम, बुधमन नेताम, राजेन्द्र नेताम, फागेन्द्र मरकाम, हीरासिंग नेताम, यशवंत मरकाम म.आर. शिवन्ती नेताम का योगदान रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *