दैनिक मूक पत्रिका किरंदुल –
छत्तीसगढ़ भवन किरंदुल में छ्त्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल के तत्वाधान में गुरूवार शाम को छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली महापर्व का आयोजन मुख्‍य महाप्रबंधक (उत्‍पादन) के.पी.सिंग के मुख्‍य आतिथ्‍य तथा विशेष अतिथिगण महाप्रबंधक खनन एस के कोचर, उपमहाप्रबंधक (मा.सं.) श्रीमती के.एल.नागवेणी, नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष,श्रीमती रूबी सिंह, शैलेन्द्र सिंग, किरन्‍दुल शशिभूषण महापात्रा ,श्रमिक संघ इंटक के सचिव ए के सिंह,उप निरीक्षक लीलाराम गंगबेर, उत्कर्ष देवांगन, शाखा प्रबंधक एस बीआई तथा किरन्‍दुल नगर के विभिन्‍न छत्‍तीसगढी समाज के प्रमुख एवं महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी रीति-रिवाज के साथ किया गया।

सावन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या में मनाया जाने वाला हरेली पर्व में अच्छी फसल की कामना के साथ अन्नदाता बैल और हल सहित कृषि कार्य में उपयोग होने वाले अन्य उपकरणों और औजारों की विशेष पूजा अर्चना कर खेती किसानी का कार्य प्रारम्भ करते है। अतिथिगणों के साथ पूजा का कार्यक्रम कचरू बैगा के करकमलों से सम्‍पन्‍न हुआ, देवेन्‍द्र साहू, पिलेश्‍वर निषाद , कीर्ति राणा, सावित्री निषाद व साथियों ने छत्तीसगढ़ राज्य गीत प्रस्तुत किया।सचिव पी एल साहू ने स्‍वागत उदबोधन में छत्‍तीसगढ के प्रथम तिहार हरेली के महत्‍व को बताते हुए सभी को पर्व की बधाई दी।उपस्थित सदस्यों ने छत्‍तीसगढी हरेली गीत के साथ गेड़ी का भरपुर आनंद लिया।कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद व मिष्ठान वितरण किया गया।धन्‍यवाद ज्ञापन अध्‍यक्ष लोकनाथ एवं कार्यक्रम का संचालन बी एल तारम ने किया ।
हरेली महापर्व के इस शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष लोकनाथ चुरेन्द्र, सचिव पी एल साहू, कार्यालय सचिव डागेंद्र वर्मा,संरक्षक नागेश्वर नांदल, उप महाप्रबंधक (खनन),शुशांत रामटेके,विनोद मंडले,पलक राम,कल्याण सिंघ रावटे,देवेन्‍द्र लाला साहू,पतिराम , पिलेश्वर निषाद, परमेन्‍द्र पटेल,गुलेंद्र, दिलीप ठाकुर,लीलाधर यादव,जीवन साहू,, घनश्याम वर्मा, वीरेंद्र साहू, दिलीप ठाकुर,मोहित देशमुख,वीरेन्द्र वैष्णव,ओमकुमार साहु,अनिल साहु,योगेश साहू,सूरज सिप्पी,पार्षद अमृत तन्दन,गौरीशंकर जाटवार,गंदेश,अनुराग,चंचल देवांगन,गोविंद उइके,जीवन साहू, , पार्षद कीर्तनी राणा ,पार्षद गायत्री ,ईश्वरी वर्मा, ,सहित संस्था के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं मातृ शक्ति तथा बच्चे भारी संख्या मे उपस्थित थे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *