दैनिक मूक पत्रिक मनुराज मुंगेली। निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले बीएन गोल्ड, रियल स्टेट एण्ड एलाएड लिमिटेड कंपनी के आठ साल से फरार चल डायरेक्टरों को मध्यप्रदेश से मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाशी की जा रही है।
एक लंबे समय से लंबित चल रहे प्रकरण में सरगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएन गोल्ड, रियल स्टेट एण्ड एलाएड लिमिटेड कंपनी से जुड़े आरोपियों चरण सिंह ठाकुर और विक्रम सिंह सोनालिया को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पूछताछ में कबूल किया कि वे कंपनी के डायरेक्टर थे। उन्होंने निवेशकों से करीब 5 करोड़ 53 लाख 22 हजार 722 रुपए की धोखाधड़ी की है।
बता दें कि यह पूरा मामला वर्ष 2016 का है, जब बैतलपुर निवासी हपशिया प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां एस्ता प्रकाश से कंपनी ने हर महीने 1000 रुपए निवेश करने पर 5 साल में 24000 रुपए ब्याज देने का वादा किया था। अप्रैल 2016 तक 38 हजार रुपए जमा हो चुके थे, लेकिन बाद में कंपनी और एजेंट दोनों लापता हो गए।
एसपी भोजराम पटेल ने आरोपियों को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारी टीम लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी, और अब इन दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *