दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं, अभियानों और कार्यक्रमों की तैयारियों एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में संस्था प्रमुख एवं प्राचार्यों की नियमित बैठक लेने, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के संबंध में छूटे हुए हितग्राहियों की पंचायतवार मोनिटरिंग, अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए निराकृत करने के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए। बैठक में आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीड़ित परिवार पुनर्वास सुविधा शिविर के संबंध में जानकारी दी गई कि इन शिविरों के तहत आधार, राशन, आयुष्मान, कार्ड, श्रम, जॉब कार्ड, सामाजिक पेंशन, बैंक खाता खोलने, आय, जाति, निवास, कौशल विकास, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे विभिन्न योजनाओं के प्राप्त 856 में से 653 प्रकरणों को निराकृत किया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग को राशन वितरण केंद्रों के संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही के लिए विभाग प्रमुख ही जिम्मेदार रहेगें।


इसके अलावा उन्होंने बैठक में ग्राम बालूद में बिजली गुल रहने में शिकायत पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर कार्य की अद्यतन प्रगति, ग्राम छिंदनार में पशु औषधालय के निर्माण, ई-श्रम पोर्टल में प्रदेश के असंगठित कर्मकारों के पंजीयन हेतु निर्धारित लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल दंतेवाड़ा द्वारा सिलाई मशीन क्रय करने हेतु पारित राशि प्रदाय करने, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के कम्प्यूटराइजेशन, दंतेवाड़ा अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण प्रगति तथा सभी विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत ऑपरेटरों के प्रशिक्षण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *