दैनिक मूक पत्रिका कांकेर। जिले के थाना सिटी काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत संजय नगर में पुरानी रंजिश काे लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान शेख शोएब के रूप में हुई है, जिसे गंभीर चोटें आने के बाद पहले कोमल देव अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां से मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कांकेर में प्रार्थी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 180/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 190, 191(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर आज गुरूवार काे पांच आरोपियों रूपेश कुमार रिगरी उर्फ राजा निवासी सिविल लाइन, विवेक भास्कर निवासी सिंगारभांट, कुणाल टेकाम निवासी माहुरबंदपारा, प्रदीप काली निवासी जवाहर वार्ड और अमित कुमार नाग निवासी एकता नगर, ठेल्काबोड़ को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 11:30 बजे शेख शोएब ने अपने भाई शेख सिकंदर को फोन कर बताया कि 7-8 लड़कों ने मिलकर उस पर हमला किया है। वह किसी तरह से बचकर थाना के सामने पहुंचा है। सूचना मिलने पर शेख सिकंदर अपने पिता शेख हैदर के साथ थाना पहुंचा और घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान जब शोएब की स्थिति थोड़ी सुधरी, तब उसने पुलिस को बताया कि जयंत नरेटी, राजा रिगरी, प्रदीप ढाली, अमित, विवेक भास्कर और अन्य ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया। आरोपियों ने संजय नगर आमगली रोड पर शोएब को लात-घूंसे, थप्पड़ और हाथ में पहने स्टील के कड़े से पीटा। हमले में उसके सिर, हाथ, पीठ और बदन में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने जयंत नरेटी के कब्जे से स्टील का कड़ा और घटनास्थल से एक पत्थर जब्त किया है, जिनका उपयोग हमले में किया गया था। मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, सायबर सेल प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, रामेश्वर चतुर्वेदी, एएसआई वेदन सलामे, चेतन साहू, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप, ओमप्रकाश कृषान, आरक्षक शक्ति सिंह और पेट्रोलिंग टीम का याेगदान रहा।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *