दैनिक मूक पत्रिका बेमेतरा —
धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत बीते गुरुवार को विकासखंड साजा के ग्राम कोरवाय में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अभियान की जानकारी दी गई तथा समाज प्रमुखों और पंचायत प्रतिनिधियों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराते हुए ग्राम में इसकी विधिवत शुरुआत की गई।

जिले के आदिवासी बहुल ग्राम झालम में 16 एवं 17 जून को दो दिवसीय जनभागीदारी सैचुरेशन कैम्प का आयोजन से शुरुआत हुई है । यह शिविर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य जनजातीय अंचलों में शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अंतिम व्यक्ति तक इनका लाभ पहुँचाना है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री अभिषेक जायसवाल ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही हितग्राहियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, सामाजिक कल्याण सहित अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। अभियान के माध्यम से शासन की योजनाएं सुगमता से आमजन तक पहुँच रही हैं।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *