दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – ग्राम पंचायत कुंडेनार मे समस्त प्रमुख जनों को मेल मुलाकात एवं जनपद सदस्य बनने के बाद पहली बार कुडेनार, पहुचे और ग्राम वासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना पंचायत में चल रही गतिविधियों को एवं युवाओं को कैसे आगे लाना है स्कूल एवं आंगनबाड़ी में अधिक से अधिक बच्चों को भेजिए शासन का जो योजना चल रही है उसको अधिक से अधिक से लाभ ले ले ऐसे कहीं विषय पर चर्चा किया गया है क्षेत्र की हर समस्या का समाधान कैसे किया जाए ऐसे भी विषयों पर चर्चा किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे, क्षेत्र जनपद सदस्य पवन कुमार कर्मा, सरपंच राजेश वेटी, उपसरपंच रीता मोडिया रमेश, वेटी बचलू वेटी रोजगर सचीव राकेश कश्यप सचीव सलमा बेगम जी समस्त ग्रामीण जन उपस्थित एवं वार्ड पंच उपस्थित रहे।