बरसात के मौसम में सैलानियों की बढेगी भीड़

दैनिक मूक पत्रिका दंतेवाड़ा – दिनों दिन नगर में सड़कों पर मवेशियों का जमावाड़ा एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। ये देखने में भले ही एक छोटी सी समस्या लगती हो पर जब इनकी वजह से घटनाएं होती है जानमाल का नुकसान होता है तब लोगों को समझ में आता है, कि ये कोई छोटी नहीं बल्कि बहुत बड़ी और गंभीर समस्या है। जब तक कोई हादसा न हो जाए तब तक प्रशासन, पालिका, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी या फिर आम व्यक्ति किसी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं जाता। जनहित तथा गौ माता के हित में यह खबर प्रकाशित करना बेहद आवश्यक था। यूं तो समय समय पर नगर पालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण इस ओर खबरों के माध्यम से कराया जाता रहा है मगर बेपरवाह पालिका प्रशासन पर इसका कोई असर अब तक नहीं हुआ। एक बार पुन: इस ताजा चित्र के माध्यम से नगर प्रशासन को जगाने की कोशिश होगी। अगर समय रहते जिमेदार जाग जाएंगे तो निश्चित तौर पर न केवल आने वाले हादसों से बचा जा सकता है वरन पशुओं एवं आम इंसान की जान भी बचाई जा सकती है।


गौरतलब है कि नगर के सड़कों पर, चौक चौराहों पर गाय, भैंसों का जमावाड़ा कोई आज की समस्या नहीं बल्कि कई दशकों से यह समस्या विद्यमान है शासन प्रशासन इस समस्या का स्थाई हल आज तक नहीं खोज पाई हैं। तमाम जतन व उपाय के बावजूद इस गंभीर समस्या से आज भी आम इंसान परेशान है। सड़कों पर मवेशियों के बैठने से कई हादसे नगर में पहले भी घटित हो चुके हैं । हादसे में कई पशुओं की मौत हुई है तो कई इंसानों की जान भी चली गई है कई गंभीर रूप से चोटिल भी हुए हैं। नगर के बैंक चौक से लेकर पुलिस लाइन कारली तक सड़कों पर, चौक चौराहों पुलियों के उपर जगह जगह पशुओं का जमावाड़ा सुबह शाम देखा जा सकता है। तेज रफतार वाहनों की चपेट में अक्सर ये पशुएं आ जाते हैं। छोटे बड़े हादसे इनकी वजह से होती ही रहती है। नगर पालिका प्रशासन की यह जिम्मेदारी बनती है कि नगर के सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित करे मगर ऐसा होता नहीं दिख रहा। दो दिनों बाद चैत्र नवरात्र की शुरूआत होने जा रही है। बड़ी संख्या में दूर दराज से श्रद्धालु माता दंतेश्वरी के दर्शन पूजन के लिए दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। सप्ताह भर के भीतर एक कद्दावर केंद्रीय मंत्री का आगमन भी नगर में होने वाला है जिसकी भव्य तैयारी भी जोर शोर से चल रही है। ऐसे में नगर के सड़कों पर इस तरह से बेजुबान पशुओं का जमावाड़ा लगना और इस समस्या के प्रति नगर पालिका का आंखें मूंदे रहना कहां तक सही है? अब समस्या है तो सवाल तो उठेंगे ही ना। बेहतर होगा कि कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले ही नगर पालिका कुंभकरणी नींद से जागे और समस्या का स्थायी समाधान निकाले।

By MOOK PATRIKA

MOOKPATRIKA.COM" लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाओं के साथ एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल है, जो हिंदी भाषा में जन-संचार का एक सशक्त स्तम्भ है। अपने अभिनव, अनुभव, अद्वितीय अनोखा और अप्रतिम प्रयास से हमारा लक्ष्य मिडिया के व्यापक प्रकार यथा न्यूज़ पेपर, मैगजीन, प्रसारण चैनलों, टेलीविजन, रेडियो स्टेशन, सिनेमा आदि की स्थापना करना है। अपनी परिपक्व, ईमानदार, और निष्पक्ष टीम के साथ "MOOKPATRIKA.COM" का उद्देश्य देशहित में सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना, उनका गुणात्मक और मात्रात्मक विश्लेषण बताना, सामाजिक समस्याओं को उजागर करना, सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना, जनता की इच्छाओं, विचारों को समझना और उन्हें व्यक्त करने का मौका देना, उनके अधिकारों के साथ लोकतांत्रिक परम्पराओं की रक्षा करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *