कांकेर। सशक्त शिक्षा अभियान के अंतर्गत आदिवासी युवा छात्र संगठन ने अपने 11वें स्थापना दिवस के अवसर पर जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को विभिन्न शैक्षणिक और खेल सामग्री वितरित की। यह कार्यक्रम जिले के कई शिक्षण संस्थानों और छात्रावासों में आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक पाठशाला बागडोंगरी के बच्चों को स्कूल बैग, कुमार पब्लिक स्कूल कोटतरा में खेल सामग्री प्रदान की गई। साथ ही प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में स्ट्रीट लाइट, करियर चार्ट तथा पुस्तक बैंक हेतु 2000 रुपये की सहयोग राशि दी गई। वहीं लखनपुरी स्थित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास में खेल सामग्री और स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराई गई।

इसके अतिरिक्त गोंडवाना युवा प्रभाग बड़ेगौरी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए 1500 रुपये की सहयोग राशि भेंट की गई।कार्यक्रम में जनपद सदस्य अनमोल मंडावी, जिलाध्यक्ष राकेश दर्रो, गोलू दुग्गा, ईवन सलाम, विजेंद्र सलाम, गोविंद गावड़े, तरुण तारम, महेंद्र नाग, काजल मरकाम, मीनू तारम, अमीषा पोया, मनीषा गावड़े, विजय मरकाम, सचिन नेताम, सुरजीत नाग एवं डोमेश उइके सहित छात्र संगठन के कई सदस्य उपस्थित रहे। स्थापना दिवस पर आयोजित इस सेवा भावी आयोजन ने समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को सशक्त किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *