केशकाल। ग्राम ऐटेकोनाडी, में दिनांक 16 अगस्त 2025 शिशु मंदिर अड़ेगा में शनिवार को जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय प्रांगण में भक्ति और उल्लास का वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन वंदना और भजन-कीर्तन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण की झाँकी प्रस्तुत की, जिसमें बाल गोपाल की लीलाओं का सुंदर चित्रण किया गया। नन्हें बच्चों ने माखन-चोरी, रास-लीला और गोकुल के दृश्य जीवंत कर सभी का मन मोह लिया।
मुख्य आकर्षण मटकी-फोड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें ग्राम के युवाओं और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ऊँचाई पर टंगी मटकी तक पहुँचने के लिए बच्चों ने मानव पिरामिड बनाया और “हारे कृष्णा – हारे मुरारी” के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों का तिलक व आरती कर स्वागत किया। ग्राम के गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह सत्य, धर्म और प्रेम का संदेश देने वाला आयोजन है।
अंत में श्रीकृष्ण की आरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरा गाँव भक्ति-रस में डूबा नजर आया और बच्चों की प्रस्तुति को सभी ने सराहा।