केशकाल। गणेश उत्सव के पावन अवसर पर अडेंगा सार्वजनिक बाजार परिसर में शुक्रवार को भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत मानस गान का आयोजन किया गया, जिसमें ठाकुरपारा के मानस मंच ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

मानस मंच के कलाकार ईश्वर पटेल, राहुल बघेल और लीला पटेल ने भावपूर्ण वाणी और मधुर स्वर में भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए। उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु देर तक संगीत में लीन रहे। मानस गान के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आनंद प्राप्त किया।

इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त समिति अडेंगा के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समिति के सदस्य रोशन सिंह, जितेंद्र नाग, रिहंद बघेल, सेवक बघेल, जीवन बघेल, हृदयनाथ, उमेश्वरी नाग, दिनेश्वरी बघेल, राजकुमारी, सुरुजिया, उपासु सुराजिया, नीलकमल सुराजिया, गजेंद्र सुराजिया, तारकेश्वर बघेल और सेवतीन बघेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।

समिति के सदस्यों ने बताया कि गणेश उत्सव जैसे धार्मिक आयोजन समाज में पारस्परिक सहयोग, एकता और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *