ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त करने चलाया जा रहा अभियान
दैनिक मूक पत्रिका/बीजापुर/भैरमगढ़ – बीजापुर-छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारत सरकार “आदि कर्मयोगी अभियान” करा रही है,इस अभियान से न केवल शहरी क्षेत्रों को सशक्त किया जा रहा है,बल्कि उक्त अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों को भी सशक्त व उन्नयन के दिशा में आगे बढ़ाने का काम भारत सरकार के द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए बीजापुर जिला प्रशासन की ओर से जिले के सभी ब्लाकों में “आदि कर्मयोगी अभियान” का बैठक कर शुभारंभ किया जा रहा है। गुरुवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सांस्कृतिक भवन में बैठक कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इस दौरान अभियान के शुभारंभ में जनपद अध्यक्ष भैरमगढ़ दसरी कोरसा जी,जनपद उपाध्यक्ष जितेन्द्र तेलम जी,भाजपा उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू जी, प्रशासन के अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ विकास सर्वे जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार बालेंद्र जी,जनपद सदस्य ,गाँव के सरपंच व सचिव उपस्थित रहें।